कलेक्टर बिना सूचना दिए तहसील कार्यालय घुमका पहुंचे

अक्टूबर 31, 2025 - 12:20
 0  1
कलेक्टर बिना सूचना दिए तहसील कार्यालय घुमका पहुंचे

राजनांदगांव 31 अक्टूबर 2025। कलेक्टर  जितेन्द्र यादव आज बिना सूचना दिए राजनांदगांव विकासखंड के घुमका तहसील कार्यालय अचानक पहुंचे। कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में आए किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों से उनके आवेदन पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही किसानों से तहसील कार्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय आने वाले नागरिकों एवं किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर से धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान खरीदी की जाएगी। इससे संबंधित किसानों के समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों एवं नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील कार्यालय में एक हेल्प डेस्क लगाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। जिससे किसानों एवं नागरिकों की समस्याओं का मॉनिटरिंग किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से पटवारियों के कार्यों के संबंध में प्रतिक्रिया ली। उन्होंने पटवारियों को अपने हल्का से संबंधित समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार  मुकेश ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत  मनीष साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।