पीएम मोदी के कार्यक्रम में तैनात प्रधान आरक्षक की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में तैनात एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 51 वर्षीय फुलजेश पन्ना, जो जशपुर के रहने वाले थे। वह कांकेर जिले में पदस्थ थे। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी के लिए रिजर्व बल के रूप में बुलाया गया था। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

नवंबर 1, 2025 - 14:50
 0  26
पीएम मोदी के कार्यक्रम में तैनात प्रधान आरक्षक की मौत