राजकीय गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना, सैकड़ो राज्य आंदोलनकारी एवं प्रदेश किसान नेता हुए शामिल

रायपुर ! राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी द्वारा राज्य स्थापना के 25 वें वर्ष में 26 वां रजत जयंती राज्योत्सव समारोह दो दिवसीय पूर्ण निश्चित घोषित कार्यक्रम के अनुरूप सम्पन्न हुआ!आज दूसरे दिन 01 नवम्बर को " छत्तीसगढ़ महतारी "की प्रतिमा राज्य आंदोलनकारी स्थल छत्तीसगढ़ी भवन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग हांडीपारा रायपुर में गोधेली बेला शाम 4:00 बजे छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत " अरपा पैरी के धार " के प्रसिद्ध पंडवानी कलाकार चेतन देवांगन एवं भावेश कुमार देवांगन ने प्रस्तुत किया!छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना महा नगरपालिका अध्यक्ष हेमा फनिंद्र महमल्ला,रितु महंत, प्रभा दुबे,महिमा दुबे,नीलम दुबे, दीक्षा दुबे, ने किया!राज्य आंदोलनकारी छसपा अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी. पी.चंद्राकर,दीनदयाल वर्मा, जागेश्वर प्रसाद,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,बेगेद्र सोनवेर,महेंद्र कौशिक, अशोक कश्यप,जगदम्बिका साहू,सुन्दर कौशिक, ठाकुरराम सिन्हा,शिवकुमार ताम्रकार,विमल ताम्रकार, रघुनंदन साहू,चंदूमल राठी, घनाराम साहू,सतीश दुबे,सतमन साय,अशोक यादव,आदर्श चंद्राकर,कविश हैदरी,श्यामूराम सेन,संतोष श्रीवास,अंकित साहू आदि ने विधि विधान से आरती के 26 दिए जलाकर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया!इस अवसर पर 04 किसान नेताओं का साल श्रीफल से सम्मानित किया!आभार प्रदर्शन राज्य आंदोलन कारी जागेश्वर प्रसाद ने किया!

नवंबर 1, 2025 - 17:58
 0  19
राजकीय गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना, सैकड़ो राज्य आंदोलनकारी एवं प्रदेश किसान नेता हुए शामिल
राजकीय गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की स्थापना, सैकड़ो राज्य आंदोलनकारी एवं प्रदेश किसान नेता हुए शामिल