299 रन का दिया लक्ष्य, शैफाली और दीप्ति ने जड़े अर्धशतक

आज महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं। मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन बारिश की आंख-मिचौली के कारण टॉस में लगभग दो घंटे की देरी हुई। शाम 4:32 बजे दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं। अब साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने के लिए 299 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।बता दें कि भारतीय पारी के दौरान शैफाली वर्मा ने 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। ऋचा घोष ने 34 और पिछले मैच में शतक जड़ने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रनों का योगदान भारत के टोटल स्कोर में दिया।साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में आयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, वहीं एन म्लाबा, नादिन डि क्लर्क और क्लो ट्रायॉन को 1-1 सफलता मिली।भारत शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर। दक्षिण अफ्रीका लाउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनिक बॉश, सुने लूस, मारिजन कप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लो ट्रॉयन, नादिन डि क्लार्क, आयाबोंगा खाका, एन म्लाबा।

नवंबर 2, 2025 - 20:35
 0  18
299 रन का दिया लक्ष्य, शैफाली और दीप्ति ने जड़े अर्धशतक