असमाजिक तत्वो व हुडदंगियों की खैर नहीं ,थाना प्रभारी ममता अली शर्मा

मार्च 11, 2025 - 19:34
 0  51
असमाजिक तत्वो व हुडदंगियों की खैर नहीं ,थाना प्रभारी ममता अली शर्मा

होली में शाँति बनाये रखने हेतु जनप्रतिनिधियो व वरिष्ठ नारिको से की बैठक

अम्लेश्वर (अश्वनी साहू ) --11 मार्च अम्लेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंच सहित अम्लेश्वर नगर के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों का थाना परिसर में होली पर्व मनाने पूर्व , शांति समिति का बैठक संपन्न हुआ जिसमें थाना प्रभारी ममता अली शर्मा के द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों को अपने गांव और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की बात कही है।साथ ही असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की बात कही है।थाना प्रभारी ने कड़े शब्दो पर कहा है कि उपद्रव करने वाले व्यक्तियो के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस लिए शांति पूर्ण त्यौहार मानने की अपील आम नागरिकों से की है।अंत में थाना प्रभारी ने सभी को होली की बधाई देकर बैठक की समापन की घोषणा की। बैठक में महामंत्री कैलाश यादव,सरपंच रवि सिंगौर,राजू साहू सरपंच , गायत्री साहू सरपंच, ईसरावती ठाकुर सरपंच ,कुमार साहू, सोहन निषाद,सोनू साहू,धर्मेंद्र सोनकर,कुलदीप बैसवाडे, शिवा साहू,कामता सिंगौर,सुमित टिकरिहा सरपंच कालेंद्री मानिकपूरी, रामशरण बांधे, कमलेश ठाकुर,अंकित, भेष नारायण,तुलसी,द्वारिका, प्रसाद वर्मा,कमलेश्वरी, लकेश्वर साहू, अनुसोईया साहू, गंगा राम पटेल,धामन कुर्रे, शुभम जांगड़े,राजेश्वर ठाकुर,अनुज सोनकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को होली पर्व को शाँति पूर्ण ढंग से मनाने में अपना पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाये ।