छत्तीसगढ़िया का पैसा दिलाने 2 दिसंबर से होगा जन आंदोलन- किसान मोर्चा

रायपुर । गोंदवारा रायपुर निवासी गंगाराम साहू राज मिस्त्री ने गुरमेल सिंह सैनी के फार्म हाउस पंहदा थाना अमलेश्वर में काम किया था। जिसका मजदूरी की राशि 1,84,109 रुपए का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उक्त राशि गंगाराम साहू गुस्मेल सिंह सैनी फार्म हाउस वाले से मांगने जाते हैं तो गंगाराम राज मिस्त्री को गाली गलौज और धमकी देकर भगा देते हैं‌। उक्त राशि नहीं मिलने से गंगाराम साहू राजमिस्त्री की हालत चिंता जनक है क्योंकि उनके साथ काम करने वालों को मजदूरी का भुगतान करने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा है। उक्त राज मिस्त्री का अन्य कोई साधन नहीं है। इसलिए गंगाराम साहू राज मिस्त्री ने न्याय पाने के लिए दुर्ग के पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल एवं एस.एस.पी. राठौर को भी दरखास्त देकर पंहदा स्थित फार्म हाउस गुरमेल सिंह सैनी से मेहनत मजदूरी की राशि दिलाने के लिए पहल कर चुके हैं । उक्त राज मिस्त्री गंगाराम साहू छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य हैं। इसलिए एक छत्तीसगढ़ीया राजमिस्त्री गंगाराम साहू को न्याय दिलाने के लिए संवैधानिक एवं कानूनी दृष्टि से पहल कर सहयोग दिया जा रहा है। अतः पुलिस प्रशासन गरीब राज मिस्त्री को शीघ्र ही न्याय दिलाने का कष्ट करें। जिससे शोषित छत्तीसगढ़िया और शोषक गैर छत्तीसगढ़िया का विवाद ना बढ़ जाए ।

नवंबर 24, 2025 - 18:31
 0  12
छत्तीसगढ़िया का पैसा दिलाने 2 दिसंबर से होगा जन आंदोलन- किसान मोर्चा