शानदार रहा वक्ता मंच का कवि सम्मेलन...

प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था "वक्ता मंच" एवं प्रज्ञा मानस विचार मंच द्वारा कल 1 दिसंबर की रात्रि संतोषी नगर रायपुर में आयोजित विराट कवि सम्मेलन शानदार रूप से सफल रहा l कवियों ने अपनी प्रभावी प्रस्तुतियों से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा l कवि सम्मेलन का सफल संचालन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में दुष्यंत साहू एवं खेमेश्वर पुरी गोस्वामी का योगदान प्रशंसनीय रहा l कवि सम्मेलन में यशवन्त यदु "यश", पूर्णेश डडसेना, सुषमा प्रेम पटेल, मन्नूलाल यदु, ऋषि साव, सूर्यकांत प्रचंड , उत्तम देवहरे एवं रिक्की बिंदास ने काव्य पाठ किया l इस सार्थक आयोजन हेतु प्रज्ञा मानस विचार मंच के भाई दिनेश नंद जी का हृदय से आभार! सभी कवियों को उनकी शानदारी प्रस्तुति हेतु बधाईयां!!

दिसम्बर 2, 2025 - 20:51
 0  45
शानदार रहा वक्ता मंच का कवि सम्मेलन...