किसान भंडारा प्रसादी श्रमिक दिवस में जुटेंगे किसान भूमि पुत्र, श्रमिकों को मुआवजा, शोषण के विरुद्ध गूंजेगा शंखनाद 1 मई श्रमिक दिवस पर - किसान मोर्चा

अप्रैल 30, 2025 - 17:13
 0  26
किसान भंडारा प्रसादी श्रमिक दिवस में जुटेंगे किसान भूमि पुत्र, श्रमिकों को मुआवजा, शोषण के विरुद्ध गूंजेगा शंखनाद 1 मई श्रमिक दिवस पर - किसान मोर्चा

महासमुंद । विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्प बद्ध राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के समस्त अवैधानिक कार्य,औद्योगिक प्रदूषण के विरुद्ध 3 साल से चले आ रहे किसान सत्याग्रह आंदोलन के सत्याग्रह आंदोलनकारीयों द्वारा अवैध करणी कृपा उद्योग में किसान भूमि पुत्र श्रमिक हुए हैं शहीद जिनको श्रमिक दिवस 1 मई 2025 को दोपहर 1 बजे से सत्याग्रह स्थल बूढ़ा महादेव मंदिर के सामने हाईवे कौँवाझर में स्मरण किया जाएगा और श्रद्धांजलि दिया जाएगा। होगा किसान भंडारा प्रसादी।जिसके मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे होंगे। अध्यक्षता प्रसिद्ध रामायणी कलाकार नंदकुमार साहू करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के संरक्षक दाऊ जी पी चंद्राकर, प्रदेश किसान नेता छन्नूलाल साहू वेगेन्द्र सोनवेर,नव निर्वाचित सरपंच,उप सरपंच,पंचगण होंगे।भंडारा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4 बजे तक चलेगा।उसके पश्चात शाम 4 बजे से किसान भूमि पुत्र श्रमिकों को श्रद्धांजलि दिया जाएगा और शोषण के विरुद्ध गूंजेगा शंखनाद साथ ही आगामी आंदोलन की रणनीति पर कार्ययोजना तैयार किया जाएगा।