राष्ट्रीय राजमार्गों में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का मोबाइल पर मिलेगा मैसेज

नई दिल्ली । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर दूरसंचार-आधारित सुरक्षा चेतावनी प्रणाली शुरू करने के लिए रिलायंस जियो के साथ समझौता किया है। इसके तहत दुर्घटना संभावित, आवारा पशुओं तथा कोहरा प्रभावित क्षेत्रों और आपातकालीन मोड़ जैसे जोखिम वाले स्थानों के बारे में यात्रियों को मोबाइल पर अग्रिम चेतावनी दी जा सकेगी।प्राधिकरण का कहना है कि इस पहल से राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को समय पर सूचना मिलने से सड़क सुरक्षा को मज़बूत करना है और इससे चालक सावधान होकर वाहन चलाएगा। इसके तहत राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को एसएमएस, व्हाट्सएप और उच्च-प्राथमिकता वाली कॉल के माध्यम से अलर्ट किया जा सकेगा।

दिसम्बर 3, 2025 - 12:06
 0  7
राष्ट्रीय राजमार्गों में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का मोबाइल पर मिलेगा मैसेज