छत्तीसगढ़ भारत के प्रथम गदर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिँह की प्रतिमा पर "शहीद अमर जवान ज्योति " राज्य आंदोलनकरियों ने प्रकाश कर अनावरण देश दुनिया को राज्य आंदोलन छसपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे के नेतृत्व में समर्पित किया-राज्य आंदोलनकारी

रायपुर । छत्तीसगढ़ का गौरव पुरुष एवं राष्ट्रीय स्तर में अग्रगणी शहीद वीर नारायण सिंह जी की 168 वीं शहादत दिवस पर 10 दिसंबर को शहादत स्थल जय स्तंभ चौक राजधानी रायपुर में स्थित प्रतिमा स्थल पर शहादत दिवस मनाया!इतिहास प्रमाणित कर्ता है छत्तीसगढ़ के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिँह को 10 दिसम्बर 1857 को जय स्तम्भ चौक राजधानी रायपुर में अंग्रेजी कमांडर इलीएट द्वारा फांसी की सजा राष्ट्र द्रोही के रूप में सुनाई और 10 दिसम्बर 1857 को फांसी देकर तोफ में बांध कर उड़ा दिया!राज्य आंदोलन कारी छसपा, छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ के अस्मिता की लड़ाई के लिए संकल्प बद्ध है! जिस पर छत्तीसगढ़ महतारी तुमगांव थाने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अजय त्रिपाठी, नायाब तहसीलदारपुर तुमगांव मोहित कुमार अमिला द्वारा जप्त कर लिया है!जिस पर राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट न्यायालय महासमुंद से सुपुर्द नामा में मांगा है!इसी क्रम में वीर सपूत को सम्मान नहीं मिलने पर राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा जय स्तम्भ पर " शहीद अमर जवान ज्योति " आज 12:45 बजे समाज देश को प्रकाश कर विकास के नाम पर समर्पित किया! यह छत्तीसगढ़ का एक ऐतिहासिक पल का 168 वर्ष से इंतजार था जो आज पूरा हुआ!" शहीद अमर जवान ज्योति " की सुरक्षा प्रभारी शिवनारायण ताम्रकार,अंकित साहू,श्यामू राम सेन दिन में एवं रात्रि में साजिद भाई को सौंपी गई है! ज्योति के लिए अंकित साहू,श्यामूराम सेन प्रभारी बनाए गए हैं सभी का सुपरविजन राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे करेंगे! राष्ट्रीय स्तर के कवि गीतकार मीर अली मीर, मिनेश साहू का कविता पाठ किये! राष्ट्रीय स्तर के पांडवानी कलाकार चेतन देवांगन का पंडवानी पंथी धुन में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार राकेश तिवारी द्वारा आल्हा तर्ज में शहीद वीर नारायण सिंह जी की शौर्य गाथा पर कार्यक्रम पेश किया। अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुश्री ममता आहार और उनकी टीम द्वारा नाटक पेश किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. रामेंद्र मिश्र एवं डॉ. दाऊ के.के. अग्रवाल द्वारा आलेख पठन किया गया! कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में कार्यक्रम के आयोजक श्री अनिल दुबे, दीनदयाल वर्मा, चेतन देवांगन, छन्नू साहू एवं सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के प्रमुख ललित बघेल एवं तुकाराम साहू आदि संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन लोकतंत्र सेनानी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सेनानी श्री जागेश्वर प्रसाद ने किया।संध्या 5: 30 बजे सैकड़ो कार्यकर्ता एवं महिलाओं द्वारा 168 दीप प्रज्वलित कर अपने पुरखा शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे,दाऊ जी.पी.चंद्राकर,दीनदयाल वर्मा,जागेश्वर प्रसाद,चेतन देवांगन,लालाराम वर्मा,वेगेंद्र सोनवेर,छन्नू लाल साहू,महेंद्र कौशिक,शुभकरण साहू, जगदंबिका साहू,अशोक कश्यप,शिव प्रकाश मानिकपुरी,काजू दास महंत, गंगा प्रसाद कंवर,घनाराम साहू,ठाकुरराम सिन्हा, सुन्दर कौशिक,नाथूराम सिन्हा, उदय चंद्राकर,धर्मेंद्र यादव,लीलाधर पटेल, रामनाथ ढीढी,रघुनंदन साहू, अंकित साहू,भगत वर्मा, हेमा साहू,रितु महंत,श्याम बाई ध्रुव, खेमिन साहू,टूकेशवरी ध्रुव, रामशिला पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल थे!

दिसम्बर 10, 2025 - 18:58
 0  11
छत्तीसगढ़ भारत के प्रथम गदर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिँह की प्रतिमा पर "शहीद अमर जवान ज्योति " राज्य आंदोलनकरियों ने प्रकाश कर अनावरण देश दुनिया को राज्य आंदोलन छसपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे के नेतृत्व में समर्पित किया-राज्य आंदोलनकारी