रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रायपुर में शैक्षणिक सत्र वर्ष – 2025 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम

रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रायपुर में शैक्षणिक सत्र वर्ष – 2025 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था नियमावली प्रयोगशालाओं पाठ्यक्रम परीक्षा प्रणाली तथा भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कॉलेज के अध्यक्ष श्री तोषण चंद्राकर ने अपने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को फार्मेसी शिक्षा के महत्व अनुशासन नैतिक मूल्यों एवं व्यावसायिक जिम्मेदारियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि फार्मेसी का क्षेत्र समाज सेवा के साथ-साथ उज्ज्वल करियर के अनेक अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान फैकल्टीयों ने विभिन्न विभागों की जानकारी एंटी-रैगिंग नीति छात्र कल्याण गतिविधियाँ एवं सह-पाठ्यक्रम कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इंडक्शन प्रोग्राम से नवप्रवेशी विद्यार्थियों में उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ। इस उत्सव के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री तोषण चंद्राकर, सचिव श्री कमल चंद्राकर, एवं रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रायपुर के शिक्षण स्टाफ उपस्थित थे।

दिसम्बर 17, 2025 - 16:09
 0  16
रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रायपुर में शैक्षणिक सत्र वर्ष – 2025 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम