नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहु के नेतृत्व में, प्रथम बैठक आयोजित ,अब आगे की कार्यवाही चलेगा नियमित

जामगांव आर ( Ashwani Sahu ) - : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत परिक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव आर में त्रिवार्षिक आम चुनाव के पश्चात प्रथम बार कार्यकारणी की बैठक आहुत की गई। साथ ही सबका सम्मान किया गया।सर्व प्रथम भगवान श्री कृष्ण भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में परिक्षेत्र अध्यक्ष पारखत साहू के द्वारा मनोनित पदाधिकारी गण का घोषणा किया गया। तत्पश्चात सभी का सम्मान किया गया। बैठक को तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सबने मुझे समाज में सेवा करने का मौका दिया है उसके लिए आप सबका आभार।आने वाले समय में निश्चित रूप से समाज हित में काम किया जायेगा। अभी आप सबको 7 जनवरी को भक्तिन दाई राजिम माता की जयंती समारोह में शामिल होने धर्म नगरी राजिम जाना है। साथ ही आप सब तहसील के युवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने स्तर पर तैयारी शुरू करें। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के पूर्व संध्या पर 11 जनवरी को भव्य आयोजन युवाओं को जागरूक करने के लिए किया जाएगा साथ ही साहू समाज के पुरोधा स्व. ताराचंद साहू जी का संभाग स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन 18 जनवरी को दुर्ग में किया जाएगा जिसमें भी आप सबको सादर आमंत्रित है।और  28 दिसंबर को जिला साहू संघ दुर्ग में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है। नंदलाल साहू जी अध्यक्ष के रूप दूसरी बार जिला साहू संघ का कमान संभालेंगे जिसमे भी आप सब सादर आमंत्रित हैं। परिक्षेत्रीय अध्यक्ष पारखत साहू ने कहा कि आप सब के मार्गदर्शन में समाज हित में कार्य करने का प्रयास करूंगा सामाजिक नियमावली के तहत समाज में नवाचार कर कार्य किया जाएगा सभी स्थानीय इकाई के पदाधिकारी के साथ मिलकर समाज हित में काम करने का पूरा प्रयास किया जाएगा साथ ही तहसील पाटन के महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन हमारे जामगांव आर परिक्षेत्र में किया जाएगा जिसके लिए भी आवेदन तहसील को दिया गया है अभी इकाई का चयन नहीं हुआ है जल्द औंरी और भरर इकाई में से एक का होने के पश्चात आप सबको अवगत करा दिया जाएगा। इस अवसर पर तहसील के महिला उपाध्यक्ष श्रीमति विमला साहू , संगठन सचिव महिला श्री मति भुनेश्वरी साहू, पूर्व न्याय प्रकोष्ठ संयोजक धनराज साहू विशेष आमंत्रित रहे ।साथ ही जामगांव आर परिक्षेत्र के सभी संरक्षक किशोर साहू,गुलाब साहू, रविशंकर साहू ,सरिता साहू, अध्यक्ष पारखत साहू, उपाध्यक्ष बेनी राम साहू,भानु पिया,साहू, संगठन सचिव लोकेश साहू त्रिवेणी साहू मौजूद रहे। इस अवसर पर परिक्षेत्रीय कार्यकरणीय सदस्य अंगेश्वर साहू,श्री मति नंदनी साहू,लक्ष्मी साहू,चमेली साहू,अरविंद साहू,संतोष साहू, कुलेश्वर साहू,दानी राम साहू, ईश्वर साहू, सहित समस्त 21 इकाई के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गणों की सादर उपस्थिति रही।

दिसम्बर 27, 2025 - 20:03
 0  59
नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहु के नेतृत्व में, प्रथम बैठक आयोजित ,अब आगे की कार्यवाही  चलेगा  नियमित