जिला साहू संघ दुर्ग का शपथग्रहण 28 दिसंबर को , नंद लाल साहू दूसरी बार लेंगे जिलाध्यक्ष का शपथ

दुर्ग ( , Ashwani Sahu )- : जिला साहू संघ दुर्ग एवं तहसील साहू संघ दुर्ग शहर, धमधा व अहिवारा के पदाधिकारियों का त्रि वार्षिक आम चुनाव संपन्न उपरांत नवनिर्वाचित मनोनीत पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण का आयोजन दुर्ग में किया गया है। आपको बता दें 28 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 36 पोर्ट कोलिहापुरी, बालोद रोड दुर्ग में संपन्न होगी। जिला साहू संघ दुर्ग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल साहू दूसरी बार जिले के पदभार ग्रहण कर समाज हित में अपने टीम के साथ शपथ लेंगे जिसकी साक्षी बनने जिला साहू संघ अंतर्गत आने वाले पांचों तहसील क्षेत्र के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ शासन होंगे। कार्यक्रम में अध्यक्षता डॉ नीरेंद्र साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ करेंगे। प्रमुख अतिथि ताम्रध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रहेंगे। तहसील साहू संघ पाटन से भी नव निर्वाचित तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू भी अपने विशेष कार्यकारिणी सदस्यों के साथ शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे साथ ही अन्य विशेष सदस्यों को भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला साहू संघ शपथग्रहण समारोह के आमंत्रण पत्र को अधिक से अधिक संख्या में प्रेषित कर कार्य क्रम में शामिल होने का निवेदन कर रहें हैं,इस प्रकार शपथग्रहण समारोह में साहू समाज के पदाधिकारियों ,विशेष गणमान्य नागरिक व विशेष सदस्यों के साथ भारी भीड़ जूटने की संभावना है।

दिसम्बर 27, 2025 - 21:43
 0  60
जिला साहू संघ दुर्ग का शपथग्रहण 28 दिसंबर को , नंद लाल साहू दूसरी बार लेंगे जिलाध्यक्ष का शपथ
जिला साहू संघ दुर्ग का शपथग्रहण 28 दिसंबर को , नंद लाल साहू दूसरी बार लेंगे जिलाध्यक्ष का शपथ