गुरुकुल महिला महाविद्यालय मे टेनिस प्रतियोगिता

रायपुर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के तत्वाधान मे गुरुकुल महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित टेनिस महिला पुरुष चयन प्रतियोगिता वी आई वी क्लब स्थित टेनिस कोर्ट मे किया गया इस प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि खेल समन्वयक श्री रूपेन्द्र सिंह चौहान सहायक संचालक क्रीडा संजय शुक्ला, प्यारेलाल साहू डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर, मनोज प्रधान आदिल अहमद डॉ प्रेम शंकर उपस्थित रहे, इस प्रतियोगिता के माध्यम से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय के टेनिस महिला पुरुष दल का चयन किया गया जिसमे चयनित छात्र यशार्थ चड्डा, लुकेश नेताम , मोनेश यादव, जस्वेद शर्मा, पीयूष सिंह,छात्रा वर्ग में उर्वशी बंजारे, मेघा बंजारे, त्रिवेणी सोनकर, जितेश्वरी साहू का चयन पूर्वी -क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता के के लिए हुआ है जो किट यूनिवर्सिटी भुनेश्वर मे आयोजित प्रतियोगिता मे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे, इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन एवं संचालन आयोजक सचिव डॉ रिंकू पांडेय ने किया

दिसम्बर 27, 2025 - 21:49
 0  17
गुरुकुल महिला महाविद्यालय मे टेनिस प्रतियोगिता