भूमिपुत्र भोररिंग के खिलेश्वर साहू पिता कुमार साहू,मुनगी के भरत वर्मा पिता राजकुमार वर्मा करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निर्णय चौधरी ने कर दी हत्या, भोरिंग के किसानों ने छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा, राज्यपाल,गृह सचिव छ्.ग. शासन, पुलिस अधीक्षक महासमुंद, थाना प्रभारी तुमगांव को लिखित एफआईआर हेतु प्रस्तुत किया आवेदन

तुमगांव। विगत दिनों 8 सितंबर 2024 को करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के अंदर मौत का खेल संचालक मलिक निर्णय चौधरी की उपस्थिति में हुआ !, ऊपर चढ़ने के लिए बिहार,उत्तर प्रदेश, झारखंड, अस, पश्चिम बंगाल से आए श्रमिकों को कहा गया तो इनकार कर दिए।तब भोरिंग के छत्तीसगढ़िया भूखे प्यासे खिलेश्वर साहू,मुनगी के भरत वर्मा,कुरूद के डोमार सिन्हा को संचालक निर्णय चौधरी के निर्देश पर ऊपर चढ़ाया गया नीचे 180 डिग्री गर्म पानी जो लोहा को पिघला दे उसे बंद नहीं किया गया और ऊंचाई से खिलेश्वर साहूभरत वर्मा,डोमार सिन्हा घबराहट और भूख के कारण टैंक में गिर गए जिसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से खिलेश्वर साहू,भरत वर्मा की मौत हो गई और डोमार सिन्हा जिंदगी और मौत के जूझ रहा है।तुमगांव थाना प्रभारी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने प्रकरण बनाये बिना उसे रफा दफा करा दिया।आज भोरिंग के किसानों ने छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा को घटना का वास्तविक खबर की तत्काल राज्यपाल,गृह सचिव छ्.ग. शासन,पुलिस अधीक्षक महासमुंद, थाना प्रभारी तुमगांव लिखित एफआईआर हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। ज्ञात रहे 60 गाँव प्रदूषण सहित अवैध कारखाना के विरुद्ध आंदोलनरत हैं।

सितम्बर 22, 2024 - 21:26
 0  29
भूमिपुत्र भोररिंग के खिलेश्वर साहू पिता कुमार साहू,मुनगी के भरत वर्मा पिता राजकुमार वर्मा करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निर्णय चौधरी ने कर दी हत्या, भोरिंग के किसानों ने छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा, राज्यपाल,गृह सचिव छ्.ग. शासन, पुलिस अधीक्षक महासमुंद, थाना प्रभारी तुमगांव को लिखित एफआईआर  हेतु प्रस्तुत किया आवेदन