आयुष ने पुमसे में स्वर्ण और ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया जिले का मान

छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो स्टेट चैंपियनशिप सालेम इंग्लिश स्कूल मोती नगर रायपुर में 29 और 30 जुलाई को आयोजित किया गया, जिसके लिए नारायणपुर जिले से आयुष सिंग का चयन हुआ था। आयुष ने पुमसे प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण और फाइट प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर नारायणपुर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता से लौटने के पश्चात आयुष ने कलेक्टर बिपिन मांझी से मुलाकत की। कलेक्टर मांझी ने आयुष को इस जीत के लिए बधाई और आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। कोच आर बलराम पुरी ने बताया की आयुष पिछले 1 साल से प्रशिक्षण ले रहा है और आगे कड़ी मेहनत करके नारायणपुर को गौरवान्वित करेगा।

अगस्त 7, 2024 - 23:02
 0  9
आयुष ने पुमसे में स्वर्ण और ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया जिले का मान