पेंशन और वेतन दीपावली के पहले दे सरकार

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रदेश के पेंशनरों को उनके अक्टूबर 24 का पेंशन दीपावली के पहले देने की मांग की है जारी विज्ञप्ति में कर्मचारी व पेंशनरों के नेता क्रमश: वीरेन्द्र नामदेव, पूरन सिंह पटेल, जे पी मिश्रा, अनिल गोल्हानी, आर जी बोहरे, बी एस दसमेर, लोचन पाण्डे, नरसिंग राम, हरेन्द्र चंद्राकर, द्रोपदी यादव, बी के वर्मा, आर एन ताटी, राकेश जैन, नैनसिंह, प्रदीप सोनी, डी आर गजेन्द्र, आई सी श्रीवास्तव, शेरसिंह साहू, एस के घाटोडे, एस एन देहारी, आर डी झाड़ी, पी एन उड़कुड़े, एस के कनौजिया,नागेंद्र सिंह आदि ने कार्यरत कर्मचारियों के इस माह का वेतन भी दिवाली के पहले भुगतान करने की मांग की है। साथ ही जनवरी 24 से बकाया 4% महंगाई राहत का किस्त तुरंत घोषित कर आदेश जारी करने का आग्रह किया है ताकि पेंशनर्स और कर्मचारी अपने परिवार के साथ खुशी खुशी दिवाली का त्यौहार मना सके।

अक्टूबर 22, 2024 - 14:19
 0  142
पेंशन और वेतन दीपावली के पहले दे सरकार