" बढ़व संगवारी " की ओर से करियर काउंसलिंग ( निःशुल्क ) कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ पिछड़ा समाज के सामाजिक सरोकार " बढ़व संगवारी " की ओर से आज दिनांक 26 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम जजगीरी BMY चरोदा कुम्हारी न पा जिला दुर्ग , में करियर काउंसलिंग ( निःशुल्क ) का कार्यक्रम हुआ। जिसमें स्कूल के प्रिसिपल एवं स्टाफ मेंबर का विशेष सहयोग रहा । काउंसलर डॉ मीरा बघेल, शिव कुमार वर्मा , रामेश्वरी परगनिहा, व CA विष्णु बघेल , स्कूल में गए ।कार्यक्रम 09:00 बजे से 11:00 बजे तक चला। कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग के तहत साइकोमेट्री टेस्ट ( स्वरुचि की जानकारी) तथा बढ़व सांगवारी के विषय में जानकारी एवं प्रकाशित पुस्तक एवं ब्रोशर को शाला के प्राचार्य को सौपा गया ।

अक्टूबर 26, 2024 - 14:34
 0  21
" बढ़व संगवारी " की ओर से करियर काउंसलिंग ( निःशुल्क )  कार्यक्रम
" बढ़व संगवारी " की ओर से करियर काउंसलिंग ( निःशुल्क )  कार्यक्रम
" बढ़व संगवारी " की ओर से करियर काउंसलिंग ( निःशुल्क )  कार्यक्रम
" बढ़व संगवारी " की ओर से करियर काउंसलिंग ( निःशुल्क )  कार्यक्रम