"स्त्री रोग विशेषज्ञ कुर्मी प्रतिभा डॉ. रितु शिल्प वर्मा ने सिविल हॉस्पिटल भाटापारा में कार्यभार संभाला "

भाटापारा के सिविल हॉस्पिटल में रायपुर मेडिकल कॉलेज से शिक्षित गोल्ड मेडलिस्ट स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. रितु शिल्प वर्मा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया है ।डॉ. रितु शिल्प वर्मा ने दूरबीन पद्धति से गर्भाशय के इलाज करने में फैलोशिप किया है, साथ ही सोनोग्राफी एवं सी. आई. एम. पी. रजो निवृत्ति के समय की समस्याओं एवं बांझपन की समस्याओं को दूर करने में भी विशेषज्ञता हासिल किया है। वर्तमान में डॉ. रितु "इंडियन मेनोपॉज सोसायटी चैप्टर रायपुर" की पदाधिकारी हैं। डॉ. रितु ने पूर्व में जिला चिकित्सालय दुर्ग में भी अपनी सेवाएं दी हैं ।डॉ. रितु शिल्प वर्मा अंचल के प्रतिष्ठित नागरिक ग्राम मोपका निवासी स्वर्गीय श्री मोहित राम वर्मा जी की पौत्रवधू, छत्तीसगढ़ शासन जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त अपर संचालक डॉ. पूरन लाल वर्मा एवं शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज बलौदा बाजार की प्रिंसिपल डॉ. वासु वर्मा की पुत्रवधू तथा अस्थि रोग विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. शिल्प वर्मा की धर्मपत्नी हैं।

नवंबर 15, 2024 - 14:48
 0  20
"स्त्री रोग विशेषज्ञ कुर्मी प्रतिभा डॉ. रितु शिल्प वर्मा ने सिविल हॉस्पिटल भाटापारा में कार्यभार संभाला "