शहर स्तरीय ग्रीटिंग कार्ड बनाओ स्पर्धा के परिणाम घोषित

दिसम्बर 2, 2024 - 14:57
 0  39
शहर स्तरीय ग्रीटिंग कार्ड बनाओ स्पर्धा के परिणाम घोषित
वक्ता मंच द्वारा अक्टूबर माह में "दीपावली-2024" विषय पर संपन्न शहर स्तरीय ग्रीटिंग कार्ड बनाओ स्पर्धा के परिणाम आज घोषित किये गये l स्पर्धा में 450 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थी l स्पर्धा के निर्णायक शुभम साहू, पूर्णेश डडसेना, ज्योति शुक्ला, जितेंद्र सेन, ऐश्वर्या सिन्हा एवं तनु श्री डडसेना थे l
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आगामी 5 जनवरी'2025 को आयोजित होनेवाले वक्ता मंच के वार्षिक समारोह में समस्त विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा l
स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे:-
महाविद्यालयीन स्तर:-
-------------------------
प्रथम :पल्लवी यदु, नर्सिंग कॉलेज रायपुर
ओपन स्तर:-
---------------
प्रथम:डॉ इंद्रदेव यदु, गुढियारी
सर्वश्रेष्ठ ग्रीटिंग :-
--------------------
कनक बघेल, 11वी, महाकाली बाड़ी विद्या मंदिर
प्राथमिक स्तर :-
------------------
प्रथम - देशना जैन, दूसरी, सेंट मेरी अंग्रेजी स्कूल
द्वितीय - प्रतिक यादव, चौथी, लिली कॉन्वेंट स्कूल, दक्ष पटेल, शा. प्र.शाला मोवा, तृप्ति बंजारे, चौथी, बी पी पुजारी उच्च मा स्कूल, तृतीय - काम्या साहू, तीसरी, बी पी पुजारी स्कूल, महेंद्र सिंग ध्रुव, शा. प्र. शाला मोवा, जैनका दास, पांचवीं, लिली कॉन्वेंट स्कूल, लक्ष्य कुमार साहू, पांचवीं, लिली कॉन्वेंट स्कूल, चतुर्थ - महक परवीन, चौथी, लिली कॉन्वेंट स्कूल, लतिका भारतद्वाज, तीसरी, बी पी पुजारी स्कूल, तानिया बघेल, तीसरी, बी, पी, पुजारी, एम डी नेहल, पांचवीं, लिली कॉन्वेंट स्कूल, तानिया जांगड़े, दूसरी, शा. प्रा.शाला मोवा, सांत्वना - आरूही यादव, पांचवीं, लिली कॉन्वेंट स्कूल, सारिका साहू, लिली कॉन्वेंट स्कूल,
पूर्व मा स्तर:-
-----------------
प्रथम - लवली तांडी, 6वी, श्रीगुजारती उ. मा. विधायक, द्वितीय - नेहा कोसले,8वी, बी पी पुजारी स्कूल, खुशी साहू, 6वी,श्री गुजराती उ मा विद्यालय, समीर ध्रुव, 7वी, सतता सुंदरी कालीबाड़ी उ मा विद्यालय, तृतीय - आफरीन खान, 8वी पंडरी, कुबैदा शेख, 6वी, बी पी पुजारी स्कूल, भूमिका साहू, 6वी, बी पी पुजारी विद्यालय, रिमझिम सोनकर, 7वी, श्री गुजराती उ मा विद्यालय, चतुर्थ - चंचल बाघ, 6वी, श्री गुजराती स्कूल, लिली खैर, 8वी, सरस्वती स्कूल, वृन्दा कुंभकार, 7वी, लक्ष्मी नारायण स्कूल, प्रियल सिन्हा, 7वी, बी पी पुजारी स्कूल, चंचल साहू, 8वी, सर्वोदय ज्ञान मंदिर, सांत्वना - मोक्ष सोनकर, 7वी सतत् सुंदरी कालीबाड़ी स्कूल, कमल नारायण साहू, 8वी सतत् सुंदरी कालीबाड़ी स्कूल, दीपिका बेसन, 6वी, श्री गुजराती उ मा विद्यालय, शिखा रेहान, 8वी, लिली कॉन्वेंट स्कूल, सुयश यदु, 8वी, बी पी पुजारी l
हायर सेकेंडरी स्तर:-
-------------------------
प्रथम - भूमिका साहू, 10वी, लक्ष्मी नारायण स्कूल, द्वितीय - अखिल कोसे, 11वी,सतत् सुंदरी स्कूल, मुस्कान सोनवानी, 10वी,लक्ष्मी नारायण स्कूल, वंदिता यादव, 9वी, बिन्दा सोनकर स्कूल, तृतीय - हेमा साहू, 10वी, अम्लीडीह स्कूल,गौरव जोशी, जे एन पांडे स्कूल, शिवम पाटिल, 9वीं, सतत् सुंदरी स्कूल, आशिका प्रधान, 10वी,लक्ष्मी नारायण स्कूल, चतुर्थ - वंदना यादव, 12वी, बिंदा सोनकर स्कूल, मुस्कान ध्रुव, 11वी, बोरियाखुर्द स्कूल, सुरभि भोई, 9वी,श्री गुजराती स्कूल, लक्ष्यवीर वराडे, 10वी, प्रो. जे एन पांडे स्कूल, अमृत कोसले, 9वीं, बी पी पुजारी स्कूल,सांत्वना - मानसी निषाद, 10वी, श्री गुजराती स्कूल,आंचल साहू, 12वी, लक्ष्मी नारायण कन्या शाला,कुमारी प्रेरणा यदु, सेजस आत्मानंद स्कूल तिलक नगर,एकता साहू, 11वी,लक्ष्मी नारायण स्कूल,गार्गी सोना,लक्ष्मी नारायण स्कूल।
बेस्ट एंट्री अवार्ड:-
-----------------------
श्री गुजराती उ. मा. विद्यालय रायपुर
लिली कॉन्वेंट अंग्रेजी मा विद्यालय रायपुर
लक्ष्मी नारायण कन्या उ.मा. विद्यालयl
इसके अलावा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे l प्रमाण पत्र शिक्षण संस्थानों को प्रेषित किये जा रहे है l