कोलिहा (मुंण्डा) मे जबर भोजली प्रतियोगिता

आदर्श युवा संगठन समिति कोलिहा व छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना लवन ब्लाक जिला-बलौदाबाजार के द्वारा 20 अगस्त को गांव के श्रीराम चौक मे जबर भोजली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे कोलिहा गांव के साथ आसपास के अन्य गांव की महिलाओ नवयुवतियो व बलिकाओ की 26 समूहो ने बडे उत्साह व उल्लास से भाग लिया । प्रत्येक समूह मे 5 से लेकर 15 लोगो की संख्या थी । छत्तीसगढ मे पारंपरिक रुप से राखी (पूर्णिमा) के दूसरे दिन मनाये जाने वाले भोजली तिहार को मितानी त्योहार के रुप मे मनाया जाता है । प्रतियोगिता मे भोजली की ऊंचाई, रंग,सजावट, व पारंपरिक परिधान व गहनो पर 10-10 अंक निर्धारित थे । कुल 26 समूह के 200 से अधिक लोगो ने अपनी भोजली के साथ इस आयोजन मे हिस्सा लिया । बाद मे सभी प्रतियोगी व ग्रामवासी भोजली रैली के रुप मे गांव का भ्रमण कर तालाब मे भोजली का विसर्जन कर एक दूसरे के कांनो मे भोजली खोचकर मितान बनाये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जोहार छत्तीसगढ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यदु ने छत्तीसगढ के इस पारंपरिक व लोक-संस्कृतिक से जुडे बडे आयोजन के लिए आयोजको प्रतिभागीयो व ग्रामवासियो को साधुवाद ,बधाई व शुभकामना देकर छत्तीसगढिया संस्कृति व परम्पराओ को बचाने बढाने मे युवाओ की सहभागिता व योगदान को आवश्यक बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. देवेश वर्मा (आनंद अस्पताल) बलौदाबाजार व अन्य अतिथी सुरेन्द्र यदु, देवप्रसाद वर्मा,जितेंद्र साहू,सनत यदु सरपंच श्रीमती कामनी बाई वर्मा,बरनलाल वर्मा,हेमंत जायसवाल, भीम कुमार,कृतराम,देवकरण वर्मा,मुकेश बर्मन व आदर्श युवा संगठन के साथ बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।

अगस्त 21, 2024 - 15:28
 0  40
कोलिहा (मुंण्डा) मे जबर भोजली  प्रतियोगिता
कोलिहा (मुंण्डा) मे जबर भोजली  प्रतियोगिता
कोलिहा (मुंण्डा) मे जबर भोजली  प्रतियोगिता
कोलिहा (मुंण्डा) मे जबर भोजली  प्रतियोगिता