मातृ भूमि का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा,नेता जी सुभाष अमर रहें : प्रदेश महासचिव सिंह

जनवरी 23, 2025 - 13:26
 0  12
मातृ भूमि का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा,नेता जी सुभाष अमर रहें : प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस के अवतरण दिवस पर सभी को बधाई देते हुए बताया की नेता जी का जन्मदिन सम्पूर्ण भारत में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री सिंह ने कहा नेता जी मेरे आदर्श हैं और नेता जी के बंगाल स्तिथ निवास पर मैं जा चुका हूं ,जहां आज भी नेता जी म्यूजियम पर उनके कपड़े,वर्दी,जूते,टेबल कुर्सी,बिस्तर , किताबे,चिट्ठियां , कार आदि रखे हुए हैं। नेता जी अंग्रेजों के अत्याचार और गुलामी को देखते हुए जापान, रशिया,जर्मनी आदि कई देशों की सहायता से अपने नेतृत्व का लोहा मनवा कर एक विशाल फौज "आजाद हिंद सेना " का निर्माण किया जिसने हिंदू,मुस्लिम,सिख ,ईसाई ,महिलाएं सभी ने हिस्सा लिया।श्री सिंह ने आगे कहा की असाधारण ही होता है राष्ट्र भावना से ओत प्रोत ऐसे राष्ट्र बेटा होने का भाव ,जो मातृभूमि का ऋण उतारना भी जानता हो। नेता जी ने ईश्वर से भी ऊंचा स्थान मातृभूमि को दिया और इतिहास में अमर हो गए,इसलिए हम सब को भी राष्ट्र की प्रगति और शांति स्थापित करने में बराबर योगदान देते हुए अपने पंथ,मजहब ,जात,पात से ऊपर उठकर एक होकर रहना होगा यही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।