ये वही पुराना बजट है, जो हम पिछले 10 साल से सुनते आ रहे हैं-मोती जांगड़े

फ़रवरी 1, 2025 - 16:31
 0  47
ये वही पुराना बजट है, जो हम पिछले 10 साल से सुनते आ रहे हैं-मोती जांगड़े


महासमुंद जिला कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी मोती जांगड़े ने कहा कि ये वही पुराना बजट है, जो हम पिछले 10 साल से सुनते आ रहे हैं। जहां पर शब्दों के अलावा गरीब, किसान, मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिलता। टैक्स के जो प्रस्ताव आते हैं, वो सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिकों को फायदा दिलाता है। पहले भी टैक्स में बदलाव किए गए, लेकिन मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं मिली। 
ये बजट पिछले 10 साल का सबसे कमजोर बजट रहा है।आज देश में किसानों की आत्महत्या सबसे बड़ा मुद्दा है। अलग-अलग राज्यों में आत्महत्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है। 
देश के किसान को MSP चाहिए। उन्हें 'क्रेडिट फैसिलिटी' नहीं, बल्कि कर्जमाफी चाहिए। 
किसान सरकार से बात करना चाहते हैं। पहले वे दिल्ली के बॉर्डर पर एक साल से ज्यादा तक बैठे रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 
अब फिर से किसान बात करना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनसे बातचीत नहीं कर रही है।