रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती चांदनी साहू का सघन जनसंपर्क, कहा-शहर की मुल समस्याओं का करेंगी समाधान

फ़रवरी 5, 2025 - 17:20
 0  612
रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती चांदनी साहू का सघन जनसंपर्क, कहा-शहर की मुल समस्याओं का करेंगी समाधान

रायपुर। इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव के चलते राज्य भर में चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है। उम्मीदवार मतदातओं के बीच पहुंचकर अपनी बात रख रहे है। इसी कड़ी में रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती चांदनी साहू का सघन जनसंपर्क जारी है। वे मतदाताओं के बीच में पहुंच कर उनसे संपर्क साध रही है। अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती चांदनी साहू ने कहा कि शहर की मुल समस्याओं का समाधान करेंगी, शहर में तालाबों को प्रदूषण मुक्त कराने, जलभराव क्षेत्रों जल प्रबंधन करेंगी, नल कनेक्शन व ड्रेनेज सिस्टम सुधार करेंगे, बिजली व्यवस्था पर भी दिया जायेगा ध्यान, शहर को बनायेंगे ग्रीनजोन उद्यानों की हरियाली बढ़ाएंगे, सभी 70 वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण, कर मुफ्त इलाज की सुविधा दी जायेगी, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रयास किये जाएंगे, युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि उनके स्वरोजगार की व्यवस्था की जायेगी, शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जायेगा, जिससे जाम की समस्या दूर होगी, शहर को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे तथा साफ-सफाई का ध्यान रखा जायेगा। श्रीमती साहू के जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद है।