प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच को स्व. नरेंद्र चंद्राकर स्मृति छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया

राजधानी के विमतारा सभागृह में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा कर्मचारी नेता स्व. नरेंद्र सिंह चंद्राकर की स्मृति में "छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2025 " का आयोजन किया गया था l इसके अंतर्गत प्रदेश में विविध क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया l प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था "वक्ता मंच "को भी यह सम्मान प्रदान किया गया l वक्ता मंच की संरक्षिका ज्योति शुक्ला एवं संयोजक शुभम साहू द्वारा यह अवार्ड ग्रहण किया गया l यह सम्मान टीम वक्ता मंच के सभी साथियों को समर्पित है l स्व. नरेंद्र चंद्राकर जी अपने जीवनकाल में वक्ता मंच के आयोजनों में शामिल होते रहे थे l उन्होंने राज्य सरकार कर्मचारियों के आंदोलन को संघर्षशील तेवर देने के साथ ही सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में भी काफी योगदान दिया था l उनकी स्मृति में आरम्भ किए गए अवार्ड से सम्मानित होने पर विशेष उत्साहित की अनुभूति हुई l टीम वक्ता मंच के प्रत्येक साथी को हार्दिक बधाई ???????????? इस सम्मान हेतु मीना भारद्वाज जी, निधि चंद्राकर जी, संजय मैथिल जी, मोहित शर्मा जी, परसराम साहू जी,राजेंद्र पाटकर जी सहित समस्त आयोजक मंडल का हृदय से आभार .

अक्टूबर 12, 2025 - 01:06
 0  57
प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच को स्व. नरेंद्र चंद्राकर स्मृति छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया
प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच को स्व. नरेंद्र चंद्राकर स्मृति छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया