तहसील स्तरीय आदर्श विवाह एवँ कर्मा जयंती की तैयारी हेतु ,परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा की बैठक आहूत किये गये

मार्च 11, 2025 - 18:57
 0  21
तहसील स्तरीय आदर्श विवाह एवँ कर्मा जयंती की तैयारी हेतु ,परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा की बैठक आहूत किये गये
तहसील स्तरीय आदर्श विवाह एवँ कर्मा जयंती की तैयारी हेतु ,परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा की बैठक आहूत किये गये

तेलीगुंडरा (अश्वनी साहू )--तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह एवम कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन अमलेशवर डीह में 19 व 20 अप्रेल को किया जाना हैं जिसकी तैयारी को लेकर साहू भवन तेलीगुंडरा, में बैठक सम्पन्न हुआ , स्वागत भाषण व बैठक का विषय श्री डुलेश्वर साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष ने रखा ततपश्चात मुख्य वक्ता श्री दिनेश साहू जी अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन ने दिनांक 19 व 20 अप्रैल को अमलेश्वर डीह में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह व कर्मा जयंती महोत्सव का सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया । उसके उपरांत परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा के 22 इकाई के अंतर्गत नवनिर्वाचित 9 ( नौ ) साहू सरपंच व 1 जनपद सदस्य का सम्मान गमछा व श्रीफल से किया गया ।संचालन श्री गरीब दास जी साहू व आभार श्री यशवंत साहू जी ने किया ।नवनिर्वाचित सभी जनप्रतिनिधी व स्थानीय अध्यक्ष ने साहू समाज को सधन्यवाद ज्ञापित करते हुए सामूहिक आदर्श विवाह व कर्मा जयंती हेतु स्वेच्छा दान राशि की घोषणा भी किये ,इस अवसर पर समस्त स्थानीय अध्यक्ष व परिक्षेत्रीय पदाधिकारी की पावन उपस्थिति रहा । ज्ञात हो कि तहसील साहू संघ का यह आयोजन पिछले 22 वर्षो से निरंतर चला आ रहा हैं और इस आयोजन में साहू समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी लाखों की संख्या में शामिल होते आ रहे हैं ।