सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती समारोह में छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सिकल सेल जाँच शिविर का मिला विशेष प्रभार

अप्रैल 16, 2025 - 17:39
अप्रैल 16, 2025 - 17:43
 0  42
सामूहिक आदर्श  विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती समारोह में  छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति  को  पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सिकल सेल जाँच  शिविर का मिला विशेष प्रभार

अमलेशवर डीह -- तहसील स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती का आयोजन अमलेश्वर डीह में 19 व 20 अप्रेल को होना हैं जिसका तैयारी समस्त ग्राम वासी एवं समस्त तहसील के वरिष्ठ पदाधिकारी के मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं ,जिसमें 24 नव दंपत्ति विवाह बंधन में बंधेगें ,जिसे छत्तीस गढ पर्यावरण मित्र समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत बादाम की सुंदर पौधे भेंट किया जाना हैं ,और सभी नव दंपतियों को अपने शादी के यादगार में उक्त पौधा को उचित जगह लगाने के लिए प्रोत्साहित करना हैं , जिससे कि हमारे आसपास का माहौल पर्यावरण संरक्षण के तहत साफ व स्वच्छ हो सके । छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति निरंतर लोगो को पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यो को बढावा देने के लिये जन जागरण चलाते आ रहे हैं । तहसील साहू संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू ,महासचिव खेमलाल साहू ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डाँ सुरेश साहू ,परिक्षेत्रीय अध्यक्ष झीठ कल्याण साहू ,स्थानीय अध्यक्ष अमलेशवर डीह रामनारायण साहू ने पर्यावरण मित्र समिति को पर्यावरण संरक्षण के साथ ही , सिकल सेल जाँच शिविर का भी विशेष प्रभार दिये हैं । सिकलिन एक अनुवाँशिक बीमारी हैं ,जिससे शरीर में खून की कमी हो जाता हैं ,हाथ पैर में तेज दर्द हो जाता हैं ,साँस फूला फूला सा लगता हैं ,जिसे सही समय में जाँच कराकर व उचित उपचार से संयमित जीवन जिया जा सकता हैं ,इस लिये हमें बिना डर व भय के इसे जाँच करवा लेना चाहिए । छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ,वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा ,परस साहू सर (गुरू जी ) ,गीता लाल साहू ,संजू साहू ,कौशल वर्मा , सोहन साहू , कोमल वर्मा ,प्रभु यादव ,गोपी साहू ,शैलेष साहू ,धर्मैंद सोनवानी ,कुलदीप धीवर ,कमलेश साहू ,चोवा साहू ,कुणाल साहू ,परस साहू ,देव नारायण चन्दराकर ,घनश्याम यादव , ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के इस पवित्र व पुण्य कार्य में बढ चढ कर हिस्सा लेने के लिये निवेदन किये हैं ।