पार्षद डोमन यादव ने किया सोसायटी का औचक निरिक्षण बोले चावल व शक्कर लेने में लोगो को न हो परेशानी

अप्रैल 16, 2025 - 17:38
 0  42
पार्षद डोमन यादव ने किया सोसायटी का औचक निरिक्षण बोले चावल व शक्कर लेने में लोगो को न हो परेशानी

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) -- नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के कंट्रोल (सोसायटी)में जनता के समस्या का निदान हेतु पार्षद डोमन यादव ने सोसायटी मालिक से फोन के माध्यम से चर्चा किया जिससे उपभोक्ताओं को राशन सामान हेतु परेशानी का सामना न करना पड़े ,उन्होंने जानकारी दिया कि सोमवार से नमक,शक्कर एवं 10 रुपये किलो वाला चावल उपलब्ध हो जाएगा साथ ही उपभोक्ताओं को जो विभिन्न प्रकार की समस्या हो रही थी वो अगले माह से पूरी तरह से उनका निराकरण हो जाएगा सोसाइटी का कार्य अब सुचारू रूप से संचालित रहेगा। ज्ञात हो कि अमलेश्वर सोसाइटी में बहुत से कार्ड धारी होने के कारण यहां के सोसाइटी में हमेशा सामान लेने में भीड़ लगा रहता है जिससे लोगों को सामान लेने में बहुत ज्यादा असुविधा होता है जिसकी शिकायत लोगों के द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधियों से किया जा रहा था , जिस पर पार्षद डोमन यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सोसायटी परिसर का निरीक्षण कर सभी सुविधाएं लगातार उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किये व नियमित ढंग से सोसायटी खोलने कहा ।