पार्षद डॉ आलोक पाल ने अपने वार्ड के शासकीय स्कूल का किया निरीक्षण, बोले आपस में सब मिलकर सभी मूलभूत समस्याओं का निकालेंगे हल

अप्रैल 18, 2025 - 17:21
 0  43
पार्षद डॉ आलोक पाल ने  अपने वार्ड के  शासकीय स्कूल का किया निरीक्षण, बोले आपस में सब मिलकर सभी मूलभूत समस्याओं का निकालेंगे हल
पार्षद डॉ आलोक पाल ने  अपने वार्ड के  शासकीय स्कूल का किया निरीक्षण, बोले आपस में सब मिलकर सभी मूलभूत समस्याओं का निकालेंगे हल

अमलेशवर (अश्वनी साहू ) --वार्ड क्रमांक 1 मां बिंदेश्वरी वार्ड में स्थित प्राइमरी शासकीय शाला एवं मिडिल स्कूल अमलेश्वर में वार्ड के पार्षद डॉक्टर आलोक पाल पी.आई.सी. मेंबर द्वारा औपचारिक निरीक्षण किया जिस पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं ,उसके निवारण पर व्यापक चर्चा हुई एवं आने वाले समय में स्कूल के विकास के विभिन्न योजनाओं लिए पालिका अध्यक्ष श्री दयानंद सोनकर जी से मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिए । इस मौके पर स्कूल में पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती गंगोत्री नायक एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्रीमति पुष्पांजलि ठाकुर एवं संकुल के समन्वयक श्री संतोष शर्मा जी के साथ में सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।