छत्तीसगढ़ महतारी की मूरत संवारने जिनको बोलते हो परदेसिया,उससे लें चंदा वो सहर्ष देंगे , विवाद खत्म करें : प्रदेश महासचिव सिंह

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने वर्तमान में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को खंडित होने की घटना को बेहद दुखद बताया और इसपर पुलिस द्वारा अपराधी को तत्काल गिरफ्तार करने और प्रशासन द्वारा प्रतिमा को पुनः स्थापित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त किया है साथ ही इसपर हो रही राजनीति जिसमे मां की मूरत को स्थाई रूप बनाने और मेंटेन करने की मांग को उचित बताया है।श्री सिंह ने कहा यदि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को लगता है ये जिम्मेदारी बाहरी प्रदेश से आए लोगों की है तो बेशक आप उनसे चंदा लें ,और आप देखेंगे कि ज्यादातर लोग आपको खाली नहीं लौटाएंगे,परंतु इस पर सार्वजनिक रूप से जो छिटकाकसी सही में परदेसिया मानसिकता वाले और क्रांति सेना वाले छत्तीसगढ़िया के नाम पर कर रहे हैं वो गलत है,इससे भारत के टुकड़े करने की सोच वालों को हो फायदा हो रहा है,श्री सिंह ने ये भी कहा कि भारत की आजादी कई शहीदों के कारण मिली है,उसका सम्मान कीजिए,विकास की जायज बात और काम कीजिए,संवैधानिक रूप से लड़ाई लड़िए,नफरत को आपस में बात करके यहीं खत्म कीजिए,और तूल न दिया जाए,न कि आग में घी डालने का काम करना है,इससे छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा की साख आहत होगी,क्योंकि दूसरे प्रदेश के कई लोग यदि छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो छत्तीसगढ़ के कई लोग दूसरे प्रांतों में जाते हैं ,रहते है,ये संवैधानिक अधिकार है।श्री सिंह ने सरकार से भी अपील की है कि जगह जगह असुरक्षित माहौल में किसी भी मूरत चाहे किसी महापुरुष की हो अथवा महतारी की मूरत हो उसको सम्मान सहित डिस्पोज करें और सुरक्षित स्थान पर ही अच्छे मटेरियल लगा कर उच्ची प्रतिमाओं की स्थापना की जाए और सम्हाल किया जाए ताकि कोई शरारती तत्व उसको नुकसान न पहुंच सके और प्रतिष्ठा स्थापित हो।

नवंबर 3, 2025 - 10:44
 0  21
छत्तीसगढ़ महतारी की मूरत संवारने जिनको बोलते हो परदेसिया,उससे लें चंदा वो सहर्ष देंगे , विवाद खत्म करें : प्रदेश महासचिव सिंह