संकल्प नशा मुक्ति केंद्र और स्टेट लेबल कॉर्डिनेटिंग एजेंसी के द्वारा तंबाकू और उनके उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारी के बारे में समझाया गया

जून 2, 2025 - 14:06
 0  14
संकल्प नशा मुक्ति केंद्र और स्टेट लेबल कॉर्डिनेटिंग एजेंसी के द्वारा तंबाकू और उनके उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारी के बारे में समझाया गया
संकल्प नशा मुक्ति केंद्र और स्टेट लेबल कॉर्डिनेटिंग एजेंसी के द्वारा तंबाकू और उनके उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारी के बारे में समझाया गया

संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में 31 मई 2025 को  तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ग्राम , सौंडरा,बीरगांव रायपुर में  संकल्प नशा मुक्ति केंद्र और स्टेट लेबल कॉर्डिनेटिंग एजेंसी के द्वारा महेंद्रा स्पंज आयरन फैक्ट्री के स्किल डेवलेपमेंट सेंटर के हितग्राहियों को तंबाकू और उनके उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारी के बारे में समझाया गया ,सीनियर काउंसलर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि तंबाकू से कैंसर का खतरा भयानक रूप लेता जा रहा है,विशेषकर मुख कैंसर का रोग बढ़ता जा रहा है,सिगरेट और बीडी का धुंआ जो नहीं पीते उनके लिए भी खतरनाक होता है,प्रोग्राम में महेंद्रा ग्रुप के अधिकारियों ने भी तम्बाकू के दुष्प्रभाव पर अपने विचार रखे ।