धूप में खड़ी कार बस कुछ सेकंड में ठंडी हो जाएगी... साइंस प्रोफेसर ने बताई ऐसी ट्रिक

जून 28, 2025 - 18:04
जून 28, 2025 - 20:03
 0  24

गर्मी के दिनों में अक्सर काफी देर तक धूप में खड़ी कार के अंदर जाकर बैठना किसी सजा से कम नहीं होता है. एसी चलाने के बावजूद यह जल्दी ठंडा नहीं होता है. ऐसे में एक साइंस प्रोफेसर ने चिलचिलाती गर्मी में भट्ठी बने कार के अंदर बैठने से पहले एक ट्रिक को आजमाने की सलाह दी है, इससे कार तुरंत ठंडी हो जाएगी. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @fryrsquared नाम के हैंडल से हन्ना फ्राई नाम की एक साइंस प्रोफेसर ने वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने बताया कि जब चिलचिलाती धूप में आप अपनी कार पार्क करते हैं और गर्मी ऐसी होती है कि बोनट पर अंडे का ऑमलेट बन जाए. ऐसे हालात में कार के अंदर बैठना ऐसा लगता है कि सीटबेल्ट जल रहे हो और सामने से हेयरड्रायर की तरह गर्म हवा आ रही हो और पूरा कार जलती भट्ठी की तरह बन जाता है. ऐसे में इसे तुरंत ठंडा करना एक बड़ी चुनौती होती है. 

एसी से कम समय में कार को ऐसे करें ठंडा
हन्ना ने बताया कि ऐसे में तेज एयर कंडीशनर चलाना प्रभावी हो सकता है, लेकिन इसका असर दिखने में थोड़ा समय लगता है. इसकी जगह एक ऐसी ट्रिक है, जिससे कुछ सेकंड में कार से गर्म हवा निकल जाती है और वो पूरी तरह से ठंडी हो जाती है.  41 साल की फ्राई, फ्लुड डायनमिक्स में पीएचडी की है. उन्होंने द्रव और गैसों के प्रवाह का काफी अध्ययन किया है. उनके अनुसार कुछ सरल क्रियाकलापों से कार को कुछ ही सेकंड में ठंडा किया जा सकता है. 

ऐसे आजमाए ये ट्रिक
वीडियो में वह कहती हैं कि कार में एयर-कंडीशनर ऑन करने की जहमत मत उठाइए, इसमें पांच मिनट लगेंगे. उन्होंने कहा कि ड्राइवर सीट के अपोजिट साइड की कोई सी भी खिड़की खोल दें. फिर ड्राइवर सीट के पास के दरवाजे को जल्दी-जल्दी चार-पांच बार खोलें और बंद करें. ऐसा करने से कार के अंदर का माहौल तुरंत ठंडा हो जाएगा. 

ट्रिक के पीछे की बताई साइंस
हन्ना बताती हैं कि ये कैसे काम करता है? -जब आप तेजी से दरवाज़ा खोलते और बंद करते हैं, तो दरवाज़ा बाहर की ओर बढ़ते हुए रास्ते में आने वाली सारी हवा को बाहर निकाल देता है. इससे कम दबाव का क्षेत्र बन जाता है. इससे ​​बल्क फ्लो नामक एक चीज पैदा होती है, जिसका अर्थ है कि कार के अंदर की सारी गर्म  हवा बाहर की ओर खींच ली जाती है. वहीं  कार के दूसरी ओर खुली खिड़की की ओर इशारा करते हुए वह बताती हैं कि इससे बाहर से ताजी हवा अंदर भर जाती है. उन्होंने कहा कि हालांकि, ऐसा करना थोड़ा बेवकूफी भरा लग सकता है, लेकिन ये वाकई कारगर है.

बिलकुल ठंडी हो जाती है कार
वह आगे कहती हैं कि केवल दो या तीन बार प्रयास करने की आवश्यकता होती है और अचानक ही कार के अंदर का माहौल बिलकुल ठंडा हो जाता है. इस हैक को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आई हैं. ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति ने कहा कि यदि इससे कार ठंडी हो जाए तो इसमें कोई शर्म की बात नहीं है.मैं ऐसा प्रयास करूंगा और ऑस्ट्रेलिया में कोई भी व्यक्ति अपनी कार में बैठने से पहले उसे ठंडा करने के लिए कुछ भी करने में शर्मिंदा नहीं होगा.