ग्राम - सिलौटी (कोर्रा) में एक दिवसीय इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा शिविर

अगस्त 1, 2025 - 15:50
अगस्त 1, 2025 - 15:51
 0  47
ग्राम - सिलौटी (कोर्रा) में एक दिवसीय इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा शिविर

(Ashwani Sahu) छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्यो डॉक्टर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी के तत्वावधान में ग्राम - सिलौटी (कोर्रा) में एक दिवसीय इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन 27 जुलाई दिन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अनिल राव शिन्दे सरपंच ग्राम पंचायत, सिलौटी , डॉ. ओ. पी. साहू, सिलौटी, डॉ. डी. आर. सिन्हा धमतरी, तथा अन्य गणमान्य नागरिको द्वारा भगवान धन्वन्तरी एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ. काउन्ट सीज़र मैटी की विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत के सरपंच महोदय द्वारा एक मरीज को दवाई पिलाकर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया एवं इस तरह के समाज सेवा व जन कल्याण संबंधित कार्य के लिए उपस्थित चिकित्सको को बधाई सम्प्रेषित करते हुए कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु सराहना किये। उपरोक्त चिकित्सा शिविर में हर्बल इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति द्वारा पाचन संस्थान के रोग, चर्म रोग, हृदय एवं डायबिटीज़, मूत्र संस्थान के रोग, हड्डी एवं वात रोग, स्त्री एवं पुरुषों के रोग, मस्तिष्क रोग, रक्त की कमी सिकलींग, थायराइड, टाइफाइड आदि रोगों की जाँच कर इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयों से इलाज किया गया। उपरोक्त शिविर में आई. एन. आर. पैथालॉजी लैब, कोर्रा (भखारा) द्वारा उपस्थित मरीजों का शुगर व रक्त परीक्षण कर, मलेरिया टाइफाइड आदि का निःशुल्क जाँच किया गया । इसके अलावा बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब की लत को छुड़वाने के लिए नशामुक्ति ड्रॉप का वितरण किया गया। उस चिकित्सा शिविर में ग्राम सिलौटी के अलावा आसपास के गांव से भी लगभग 155 से अधिक मरीजी ने स्वास्थ्य लाभ लिए एवं उपस्थित मरीजों ने शिविर की व्यवस्था एवं उपचार की भूरी- भूरी प्रसंशा किए। इस शिविर में निम्न चिकित्सको ने अपनी सेवायें दी डॉ. डी. आर. सिन्हा धमतरी, डॉ. के. के. देशमुख, गुण्डरदेही, डॉ. विजय चंद्राकर, चंदखुरी, डॉ. चमेश्वर सोनकर कुरुद, डॉ. एम.के सोनबेर, कोलियारी, डॉ. उमेश सिन्हा, तरसींवा, डॉ. रोशन वर्मा अरौद, डॉ. रामेश्वर सोनवानी, पोटियाडीह, डॉ. श्रीमति तुलसी साहू, भखारा, डॉ. संतोष बनपेला, भखारा, डॉ. कैलाश चद्राकर भठेली, डॉ. दीपक सेन, तर्रागोंदी, सी.जी. आर. इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा केन्द्र कोर्रा से डॉ. चंद्रशेखर साहू, डॉ. घनश्याम साहू, डॉ. रंजीत निषाद, डॉ. मनोज देवांगन, सेमरा का इस चिकित्सा शिविर आयोजन में विशेष सहयोग रहा।