समग्र शिक्षा जिला दुर्ग द्वारा कला उत्सव

दुर्ग (Ashwani sahu). समग्र शिक्षा जिला दुर्ग द्वारा कला उत्सव 2025/26 का आयोजन दिनांक 21/08/2025 को दुर्ग स्थित जैन महावीर विद्यालय में किया गया जिसमें जिला दुर्ग के पाटन , धमधा , दुर्ग ग्रामीण और दुर्ग शहरी ब्लॉक के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों ने कला की विभिन्न 12 विधाओं में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जिसमें सेजेस अमलेश्वर के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न विधाओं में सहभागिता निभाई गयी उपरोक्त कला उत्सव में विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह गायन तथा समूह नृत्य में विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । समूह गायन में राधिका यदु 12वीं , साधना साहू 12 वीं , गीतांजलि साहू 9 वीं और डिगेश्वरी साहू 9 वीं ने छत्तीसगढ़ महिमा गीत के माध्यम से समूह गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया श्री वरुण निषाद शिक्षक भोथली ने ढोलक संगत और दुष्यन्त द्विवेदी व्याख्याता सेजेस अमलेश्वर ने हारमोनियम में संगत करते हुए छात्रों को विशेष रूप से तैयार किया , इसी प्रकार समूह "श्रृंगारिक कर्मा" नृत्य में विद्यालय की धनिका देवांगन 11 वीं , गीतांजलि देवांगन 11 वीं , अंजली साहू 11 वीं तथा दुर्गा नेताम 10 वीं कक्षा की छात्राओं ने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत करते हुए जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उत्सव में सम्मिलित होने वाले छात्रों को विद्यालय की प्रार्चाय श्रीमती स्मृति दुबे जी ने यथासंभव सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाया और निरंतर छात्रों का उत्साह वर्धन किया ।साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विशेष रूप से छात्रों की तैयारियों पर भरपूर सहयोग प्रदान किया जिसमें :- श्रीमती किरण चन्द्राकर , श्रीमती भानुप्रिया दुबे , श्रीमती नीलिमा वाहुज , सुश्री देवश्री साहू सहित विशेष रूप नृत्य शिक्षक श्री नरेन्द्र जलक्षत्रीय को आमंत्रित कर अत्यंत अल्प समय में छात्रों को तैयार करवाया गया जिसमें समस्त शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया । जल्द ही समस्त विजेता छात्रों को समग्र शिक्षा जिला दुर्ग के द्वारा प्रमाण पत्र और मैडल के माध्यम से पुरस्कृत भी किया जाएगा । सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ साथ भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्र स्तर पर करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिये जाने पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मृति दुबे जी ने समस्त सुविधा एवं विशेष प्रशिक्षकों को आमंत्रित करने के लिए दिशा निर्देश दिया । इसके पूर्व छात्रों ने जोन स्तर औऱ ब्लॉक स्तर में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सपना स्थान सुनिश्चित किया ।

अगस्त 22, 2025 - 20:55
 0  47
समग्र शिक्षा जिला दुर्ग द्वारा कला उत्सव
समग्र शिक्षा जिला दुर्ग द्वारा कला उत्सव
समग्र शिक्षा जिला दुर्ग द्वारा कला उत्सव
समग्र शिक्षा जिला दुर्ग द्वारा कला उत्सव
समग्र शिक्षा जिला दुर्ग द्वारा कला उत्सव