आज महुदा में पोरा ऊत्सव की धूम ,खेलकूद के साथ होगा विविध आयोजन

महुदा ,झीठ (Ashwani Sahu ) -- आज पाटन ब्लॉक के ग्राम महुदा झीठ में पोरा उत्सव पर छत्तीसगढ़ी खेलकूद खासकर महिलाओ के लिये दौड ,कब्बड्डी ,मटका फोड ,रस्सा खींच ,कुर्सी ,फुग्गा फोड ,फुग्गा दौड ,क्रिकेट , के साथ ही बैल दौड़ का भी विशेष आयोजन पिछले कई वर्षों से होता रहा हैं ,जिसमें बैल को विशेष साज सज्जा से आकर्षक ढंग से सजाया जाता हैं ,फिर उसका दौड भी कराया जाता हैं जो बहुत ही आकर्षक होता हैं , जिसमें गांव की महिला ,पुरुष, बच्चे के साथ ही आसपास अंचल के हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लेते हैं ,कार्यक्रम के पश्चात विजयी प्रतिभागियों को विशेष आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है आयोजक समिति के सदस्य वासु साहू ,बिरेन्द साहू ,रमाकाँत पटेल ,रूपेंद ,राजेन्द्र साहू ,हेमंत साहू ,धनेन्द्र साहू ,मोहित ,ऊत्तम साहू ,उत्तम पटेल ,संजय साहू , किरण साहू , संजू साहू ने समस्त ग्राम वासियों के साथ ही अँचल के लोगों को भी उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का आनंद लेने का निवेदन किए हैं ।

अगस्त 23, 2025 - 13:24
 0  113
आज महुदा में पोरा ऊत्सव की धूम ,खेलकूद के साथ होगा  विविध आयोजन