पाटन में हुआ लाइफस्टाइल फिजियोथैरेपी एवं पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ ,डाँ यमंक साहू देंगें अपना नियमित सेवाएँ ।

पाटन (Ashwani Sahu ) - पाटन नगर में पहली बार लाइफ स्टाइल फिजियोथैरेपी एवं पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ 22 अगस्त से शुरू हो गया है जहां फिजियोथैरेपिस्ट डॉ यमंक साहू अपने अनुभवी चिकित्सकों के टीम के साथ लोगों को स्वास्थ्य लाभ देंगे जहां खासकर पुराने, जटिल आसाध्य रोग ,सिर दर्द,गर्दन की दर्द , लकवा , नस की दर्द ,सायटिका , स्पाइन की दर्द ,गठिया बात , आपरेशन पश्चात दर्द जैसे जटिल रोगों का उपचार फिजियोथैरेपिस्ट आधुनिक मशीन के माध्यम से करेंगें , फिजियोथैरेपिस्ट के संचालक डाँ यमंक साहू एवं डॉ हिमाँचल साहू ने बताया है कि उक्त केंद्र में दर्द से पीडित व्यक्ति सेंटर मे आकर अपने पुराने एवं असाध्य ,जटिल रोगों से बहुत ही कम दर पर आकर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं ,स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं । सेंटर का शुभारंभ माननीय साँसद विजय बघेल की धर्मपत्नि श्रीमति रजनी बघेल के द्वारा किया गया ,इस बीच शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा नेता योगेश निक्की भाले (अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन ) ,श्रीमति निशा सोनी (उपाध्यक्ष ) ,केवल देवाँगन ( सभापति ),लालेश्वर साहू ,गंगादीन साहू ,डाँ सुरेश साहू ,डाँ बी के साहू ,डाँ हेमंत यादव ,समाजिक कार्यकर्ता डाँ अश्वनी साहू ,पत्रकार करन साहू ,डाँ प्रशाँत चक्रवर्ती (अध्यक्ष आईपीए छत्तीसगढ़ ) ,डॉ अखिलेश साहू (सचिव ) ,डॉ फैजान खान ( उपाध्यक्ष ) ,डॉ विक्रम द्विवेदी ( कोषाध्यक्ष ),डॉ मनीष तिवारी (रायपुर अध्यक्ष ) ,डॉ प्रकाश कटारिया ( रायपुर सचिव ) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

अगस्त 23, 2025 - 13:26
 0  152
पाटन में हुआ लाइफस्टाइल फिजियोथैरेपी एवं पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ ,डाँ यमंक साहू देंगें अपना नियमित सेवाएँ ।
पाटन में हुआ लाइफस्टाइल फिजियोथैरेपी एवं पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ ,डाँ यमंक साहू देंगें अपना नियमित सेवाएँ ।