सोनकर समाज के महिला प्रकोष्ठ रायपुर राज द्वारा तीजा मिलन महोत्सव का आयोजन

छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के महिला प्रकोष्ठ रायपुर राज द्वारा दिनांक 04.09.2025 को तीजा मिलन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रायपुर शहर के पुरानी बस्ती में गरीबीन सोनकर धर्मशाला में किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रायपुर राज तथा केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ के साथ-साथ आसपास के राज के भी महिलाओं की उपस्थिति रही। उक्त तीजा मिलन महोत्सव में स्वागत सम्मान के पश्चात तीजा पोरा से संबंधित खेल का भी आयोजन किया गया। महिलाएं कांसे के लोटा को बैलेंस करने तथा वाक्यों का पास ईट ऑन एक कान से दूसरे कान तक, तीज़ा नृत्य भी किया गया साथ ही साथ महिलाओं से संबंधित सामाजिक नियमावली पर भी गंभीरता से विचार किया गया। कार्यक्रम में रायपुर राज से श्रीमती कुमारी सोनकर, श्रीमती रुपाली सोनकर, श्रीमती सरिता सोनकर, श्रीमती इंदु सोनकर, श्रीमती डॉली सोनकर, श्रीमती ममता सोनकर, श्रीमती धारणा सोनकर, श्रीमती माया किरण सोनकर, लता सोनकर, ज्योति सोनकर, इंद्राणी सोनकर, संतोषी सोनकर एवं भारती सोनकर की गरिमा में उपस्थिति रही। कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ से केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती केसर सोनकर, मंत्री श्रीमती कल्पना सोनकर, सह सचिव श्रीमती वंदना सोनकर, मीडिया प्रभारी श्रीमती भुवनेश्वरी सोनकर एवं वरिष्ठ सलाहकार श्रीमती कुंती सोनकर की विशेष उपस्थिति रही। इनके अलावा रायपुर राज के आसपास के राज से श्रीमती पिंकी सोनकर धमधा श्रीमती प्रिया सोनकर सिमगा राज से आए एवं कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता भी दर्शाया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से युक्त स्वल्पाहार का महिलाओं ने लुफ्त उठाया।

सितम्बर 7, 2025 - 08:38
 0  25
सोनकर समाज के महिला प्रकोष्ठ रायपुर राज द्वारा तीजा मिलन महोत्सव का आयोजन
सोनकर समाज के महिला प्रकोष्ठ रायपुर राज द्वारा तीजा मिलन महोत्सव का आयोजन
सोनकर समाज के महिला प्रकोष्ठ रायपुर राज द्वारा तीजा मिलन महोत्सव का आयोजन
सोनकर समाज के महिला प्रकोष्ठ रायपुर राज द्वारा तीजा मिलन महोत्सव का आयोजन