ऐतिहासिक ‘प्रहलाद कुंड’ पर भक्त प्रहलाद जी की मूर्ति लगाने की तैयारी

*प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने शासन को पत्र भेजकर मूर्ति स्थापना की मांग की थी* हरदोई। नगर के ऐतिहासिक ‘प्रहलाद कुंड’ पर भक्त प्रहलाद जी की मूर्ति स्थापित कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने शासन को पत्र भेजकर मूर्ति स्थापना की मांग की थी। समिति ने अपने पत्र में कहा कि हरदोई नगर के इस ऐतिहासिक स्थल पर अब तक भक्त प्रहलाद जी की मूर्ति नहीं है, जबकि यह स्थान धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। मूर्ति स्थापित होने से न केवल स्थानीय नागरिकों को आस्था का केंद्र मिलेगा। बल्कि यह पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। और प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को बल मिलेगा। इस पर संस्कृति विभाग ने संबंधित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस तरह हरदोई नगर के ऐतिहासिक ‘प्रहलाद कुंड’ पर भक्त प्रहलाद जी की मूर्ति स्थापना की दिशा में प्रक्रिया तेज हो गई है।

सितम्बर 12, 2025 - 14:00
 0  7
ऐतिहासिक ‘प्रहलाद कुंड’ पर भक्त प्रहलाद जी की मूर्ति लगाने की तैयारी