अमित बघेल को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया

रायपुर। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि अमित बघेल ने खुद 6 दिसंबर को देवेंद्रनगर थाना में सरेंडर किया और गिरफ्तार दी । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है. बता दें कि अमित बघेल 6 दिसंबर को जब सरेंडर के लिए देवेंद्रनगर थाने पहुंच रहे थे तब थाने से करीब 20 मीटर पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया . फिर कोर्ट में पेश किया था, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड मिली थी.आज रिमांड खत्म होने पर अमित बघेल को फिर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने को लेकर 27 अक्टूबर को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने अग्रसेन महाराज, सिंधी समाज के ईष्ट देवता झूलेलाल पर टिप्पणी की थी. इसका विरोध करते हुए समाज के लोगों ने अमित बघेल के खिलाफ रायपुर समेत कई जिलों और दूसरे राज्यों में एफआरआई दर्ज कराई थी. राज्य और देशभर में यह मामला सुर्खियों में है। सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार माध्यमों में भी इस घटना को लेकर व्यापक चर्चा हो रही है।

दिसम्बर 8, 2025 - 21:12
 0  20
अमित बघेल को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया